Thar पोस्ट, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल पर युद्ध का असर जारी है। लगातार भाव बढ़ रहे हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। यह सिलसिला जारी हैं और 22 मार्च से अब तक यानी 13 दिन में पेट्रोल 8 रुपये लीटर तक महंगा हो चुका है। भारतीय तेल कंपनियों ने आज (रविवार), 03 अप्रैल को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। IOCL के मुताबिक, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब 120.96 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। दिल्ली में, एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol price today) अब 102.61 रुपये और डीजल की कीमत (diesel price today) 93.87 रुपये हो गई। मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर क्रमशः ₹117.57 और ₹101.79 हो गई हैं। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 76 पैसे की वृद्धि हुई है और अब यह 108.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.28 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 84 पैसे बढ़े हैं और डीजल 80 पैसे बढ़े हैं। इसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 112.19 और डीजल 97.02 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है।