Thar पोस्ट। पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शादियों के मामले में बहुत आगे है। इमरान खान भी इस मामले में उनसे पीछे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज गुट के नेता शाहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई है शाहबाज । निजी जीवन में शाहबाज शरीफ शादियों के मामले में अपने पूर्ववर्ती इमरान खान से भी कई कदम आगे हैं। शाहबाज का अपनी बेगम को जल्दी घर पहुंचाने के लिए फ्लाईओवर बनवा देने का किस्सा भी मशहूर है। यही नहीं अपने प्यार की खातिर शाहबाज ने भाई नवाज शरीफ से भी पंगा ले लिया था। शाहबाज शरीफ अपनी 5 शादियों के लिए पाकिस्तान में मशहूर हैं। शाहबाज शरीफ ने सबसे पहले 1973 में बेगम नुसरत शाहबाज से शादी की थी। यह शादी साल 1993 तक चली। इसके बाद शाहबाज ने आलिया हनी से निकाह किया। नवाज शरीफ ने शाहबाज-आलिया से शादी का जोरदार विरोध किया और तलाक लेने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानें। यह शादी भी 1994 तक चली। इसी बीच शाहबाज ने निलोफर खोसा से साल 1993 में शादी की। इसके बाद शाहबाज शरीफ ने साल 2003 में सोशलाइट तेहमीना दुर्रानी से गुपचुप तरीके से शादी रचाया। वर्ष 2012 में शाहबाज ने कलसुम हयी से सीक्रेट तरीके से निकाह किया।शाहबाज 3 पत्नियों आलिया हनी, निलोफर खोसा और कुलसुम हई को तलाक दे चुके हैं। पाकिस्तान के होने वाले पीएम के नुसरत दो बेटे और तीन बेटियां हैं। वहीं आलिया हनी से उनकी बेटी है। शाहबाज शरीफ का बेटा पंजाब प्रांत में मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में आगे चल रहा है। उनका दूसरा बेटा सुलेमान शाहबाज अरबों रुपये का पारिवारिक बिजनस देखता है।