Thar पोस्ट, न्यूज। नई संसद के भीतर लोकसभा में आज जो हुआ वो सुरक्षा में चूक नहीं बल्कि बड़ी सेंध है। सदन की चलती कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलरी से दो लोगों को कूदना और भी सनसनी फैलाने के लिए कलर स्मोक छोड़ना हर किसी को सन्न कर गया। इससे पहले सदन के भीतर कभी ऐसी तस्वीरें नहीं दिखी थी यही वजह है कि इस घटना ने हर किसी को परेशान कर दिया। सवाल ये है कि आखिर चंद लोगों की प्लानिंग ने कैसे अभेद्य सुरक्षा को भेद लिया। जो चार आरोपी हिरासत में लिए गए हैं उनका असली मकसद क्या था, फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में पूरी तह तक जाने की कोशिशों में जुट गई हैं।
सदन की चलती कार्यवाही के बीच जैसे ही 2 युवक विजिटर गैलरी से कूदे सभी सांसद हक्के बक्के हर गए। उनमें से एक शख्स सांसदों के बीच टेबल पर चढ़कर इधर-उधर भागने लगा। उसी समय कुछ सांसदों ने हिम्मत दिखाई और तकरीबन दस सांसदों ने मिलकर उस शख्स को घेर लिया। उसे भागने की जगह नहीं मिली और वो पकड़ा गया। सांसदों ने दोनों युवकों को दबोचा और फिर खूब पिटाई की। इसके बाद जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा तो उन्होंने भी उसे जमकर धोया।