


Thar पोस्ट। केवल इंसानों के लिए ही नही पशुओं के लिए भी साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था के आदेश जारी किए गए है। जो 1 जुलाई से लागू होंगे। राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व सहित सभी अभ्यारण्यों में इंसानों की तरह टाइगर और वन्यजीवों को भी वीकली ऑफ यानी छुट्टी मिलेगी। एक जुलाई से प्रत्येक बुधवार को जंगली जानवर साप्ताहिक अवकाश मनाएंगे।टाइगर रिजर्व एरिया में वीकली ऑफ के दौरान सभी तरह की मानवीय गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी। मिली जानकारी के अनुसार रणथंभौर सहित राज्य के सभी टाइगर रिजर्व में साप्ताहिक अवकाश के तहत बुधवार को पर्यटन गतिविधियां बंद रखने को लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान अरिंदम तोमर ने आदेश जारी किया है। ये आदेश एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगा।



