Tp न्यूज। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर 24 अक्टूबर को दुर्गाअष्टमी, महानवमी, 25 अक्टूबर को विजयादशमी/ दशहरा तथा 30 अक्टूबर को बारावफात (चांद से) त्योहारों के दौरान आयोजित किए जाने वाले समस्त प्रकार के आयोजनों को प्रतिबंधित किया है।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक की अवधि के दौरान सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य बड़े आयोजनों का आयोजन अनुमत नहीं है।
आदेशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक इन सभी त्योहारों के दौरान विशेष पुलिस बल तैनात करने की कार्रवाई करेंगे और इस आदेश की पालना किया जाना सुनिश्चित करवाएंगे।
समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट, समस्त एरिया मजिस्ट्रेट और समस्त तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इस आदेश की कठोरता से पालना सुनिश्चित करवाएंगे । आदेश की अवहेलना पाए जाने पर राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अंतर्गत कार्रवाई करेंगे।समस्त व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट( प्रशासन ) को प्रभारी बनाया गया है।