


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। ममता राठी अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला विंग की अध्यक्ष। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर की महिला विंग की बैठक में आगामी कार्यकाल के लिए सर्वसहमति से ममता राठी को बीकानेर इकाई की महिला विंग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने की अनुसंशा प्रदेश इकाई को प्रेषित कर दी गई है। इस अवसर नवनियुक्त अध्यक्ष राठी ने संगठन का आभार जताते हुए कहा कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन सभी के साथ व सहयोग से ही संभव होगा।



इस अवसर पर महासम्मेलन के महामंत्री विजय बाफना ने बताया कि संगठन की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चारू गुप्ता के मार्गदर्शन में महिलाविंग कार्य कर रही है। प्रदेश से प्राप्त मनोनयन पत्र में अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों में सरिता नाहटा को सचिव, सुरभि अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, ज्योति विजयवर्गीय को उपाध्यक्ष के पद एवं सरला लोहिया प्रदेश उपाध्यक्ष, धनलक्ष्मी जैन को प्रदेश मंत्री के पद पर सर्वसहमति से नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर महासम्मेलन के अध्यक्ष जुगल राठी, महामंत्री विजय प्रकाश दिनेश महात्मा, जेठमल नाहटा, लोकेश करनानी, किशन अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।




