ताजा खबरे
IMG 20240703 104857 शाही रेलगाड़ी में अब शहनाई भी बजेगी, शुभ विवाह होंगे Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। भारत की सबसे लोकप्रिय रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स अब न केवल सैलानियों को सफर कराएगी, बल्कि अब इस ट्रेन में शुभ विवाह की शहनाई भी बजेगी। राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने इस चलती ट्रेन में कारपोरेट मीटिंग्स और प्री एंड पोस्ट वेडिंग्स शूट्स के आयोजनों की सुविधा शुरू की है। इस बार पैलेस ऑन व्हील के इस सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से होगी, लेकिन डेस्टिनेशन वेडिंग्स, प्री-पोस्ट वेडिंग शूट्स और कारपोरेट मीटिंग की एडवांस बुकिंग सितंबर में शुरू होगी। इसके लिए ऑन लाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से कराई जाएगी। वेडिंग या मीटिंग किन स्टेशन के बीच होगी। कितना स्पेस, वांछित सुविधाओं के आधार पर किराया तय किया जाएगा। 

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी की सोच के फलस्वरूप पैलेस ऑन व्हील में नए आयाम जोड़े गए हैं। उनका मानना है कि आयोजकों को विविधता और नवीनता का अहसास होगा। साथ ही राजस्थान की परंपराएं, कला, संस्कृति से विदेशी सैलानी रूबरू होंगे।

प्रदेश की पर्यटन सचिव गायत्री राठौड़ का कहना है कि पर्यटकों को राज्य के हेरिटेज और आर्किट्रेक्चर का दर्शन कराना इस शाही ट्रेन की शुरुआत से हो रहा है। अब नए आयाम शुरू करने से आय में वृद्धि होगी। पैलेस ऑन व्हील के निदेशक प्रदीप बोहरा ने बताया कि 20 जुलाई से चलने वाली इस शाही ट्रेन को राजमहल सा लुक दिया गया है।


Share This News