ताजा खबरे
बाजार बंद व ब्लैक आउट को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर ने आदेश किए जारी, कोचिंग संस्थान बन्द रहेंगेबीकानेर में यहां बनाया ‘वार हॉस्पिटल’ विधायक व्यास ने लिया जायजाव्यापारियों से बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष राठी ने की अपीलबीकानेर के 26 ई-मित्र केंद्रों के विरुद्ध लगाया जुर्मानायुद्ध : इमरजेंसी हालात में तैयार रहें, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहाबीकानेर के रेलवे स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिलबीकानेर के सभी हॉस्टल खाली करवाए, आज जल्दी बन्द होंगे बाज़ारभारत -पाक तनाव: IPL इंडियन प्रीमियर लीग स्थगितरेल मुसाफिरों के लिए गाइड लाइन जारी, ये ट्रेनें बाधितचंडीगढ़ में हाई अलर्ट, घरों में रहने की अपील
IMG 20240120 122157 रेल मुसाफिरों के लिए गाइड लाइन जारी, ये ट्रेनें बाधित Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। भारत पाक में भीषण तनाव के बीच उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए गाइड लाइन जारी की है. सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, कई ट्रेनों को री-शेड्यूल और कई के रूट्स डाइवर्ट किए गए हैं. ये है शामिल

ट्रेन संख्या 12468 (जयपुर – जैसलमेर) जो 08 मई 2025 को जयपुर से चलनी थी, अब केवल बीकानेर तक ही चलेगी. इस कारण बीकानेर और जैसलमेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

– ट्रेन संख्या 12467 (जैसलमेर – जयपुर), जो 09 मई 2025 को चलनी थी, अब जैसलमेर की बजाय बीकानेर से चलेगी. जैसलमेर और बीकानेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

री-शेड्यूल की गईं ये ट्रेनें:

– ट्रेन संख्या 14661 (बाड़मेर – जम्मू तवी), जो 09 मई को 00:20 बजे रवाना होनी थी, अब सुबह 06:00 बजे चलेगी.

– ट्रेन संख्या 74840 (बाड़मेर – भगत की कोठी), जो 09 मई को 03:30 बजे रवाना होनी थी, अब 06:30 बजे चलेगी.

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि यात्री अपनी यात्रा से पहले नई जानकारी जरूर चेक करें और जरूरत पड़ने पर कोई विकल्प भी तैयार रखें।


Share This News