


Thar पोस्ट। एक बार फिर मौसम विभाग ने 4 से 7 मई के बीच जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।



विभाग का कहना है कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से गर्मी का असर कम हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने मई महीने में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह के दौरान बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई भागों में मेघगर्जन, तेज आंधी, आकाशीय बिजली, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं भी उष्ण लहर दर्ज नहीं की गई है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम निम्नतम तापमान करौली में 21.5 डिग्री रहा।




