ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 बीकानेर के संभागीय आयुक्त होंगे डॉ रवि कुमार सुरपुर, देर रात हुए आदेश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

img 20250201 0936555817834775444436380 बीकानेर के संभागीय आयुक्त होंगे डॉ रवि कुमार सुरपुर, देर रात हुए आदेश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट न्यूज़। देर रात राजस्थान में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 53 IAS और 113 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। डॉ रवि कुमार सुरपुर होंगे बीकानेर के संभागीय आयुक्त। इसके अलावा 24 आईपीएस और 34 आईएफएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। पोसवाल को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संयुक्त सचिव बनाया गया है। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किए हैं जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा के संभागीय आयुक्त बदले गए। भीलवाड़ा और सलूम्बर के जिला कलेक्टर बदले गए।


Share This News