ताजा खबरे
IMG 20220127 093322 2 डेल्टा और ओमीक्रोन से बना नया वायरस, तेज़ी से फैलेगा ? Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। ओमिक्रोन और डेल्टा से नया वायरस वजूद में आया है। इस वायरस के बारे में वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन ने चेतावनी जारी की है। इस वायरस को लेकर World health Organisation की तरफ से एक चिंता वाली खबर आ रही है। रीसेंट स्टडी से पता चला है कि डेल्टा (delta) और ओमीक्रोन (Omicron) मिलकर नया वायरस बन चुका है, इसका सबूत भी मिल चुका है। डब्लूएचओ का कहना है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने से यह आशंका पहले ही जताई जा रही थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कितना घातक है और कितनी तेजी से फैलता है, इसको लेकर कई स्टडीज हो रही हैं। फ्रांस में जनवरी 2022 में इस वायरस के फैलने की शुरुआत हो भी चुकी है। इससे पहले भी वैज्ञानिक बता चुके हैं कि कोरोना हमारे बीच से गया नहीं, इसके वैरियंट्स आते रहेंगे।


Share This News