ताजा खबरे
IMG 20211106 100016 22 कोरोना का नया स्ट्रेन मचाएगा कहर! Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना का नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है। ओमिक्रॉन के तीन स्ट्रेन हैं, जिसमें BA.1, BA.2 और BA.3 है. ब्रिटेन में अब तक BA.1 स्ट्रेन का कहर था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में भी BA.2 स्ट्रेन आ चुका है. BA.2 स्ट्रेन ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है. ब्रिटिश अखबार डेली एक्सप्रेस के मुताबिक हाल ही में यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UK Health Security Agency UKHSA) ने ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 53 सीक्वेंस की पहचान की है. यूकेएचएसए के मुताबिक ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के BA.2 स्ट्रेन के 53 मामले सामने आए हैं।हालांकि हेल्थ एजेंसी ने कहा है कि सबसे तेजी से फैलने वाला ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण कम गंभीर है. यूकेएचएसए ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि ओमिक्रॉन की गंभीरता वयस्कों पर कम है. यूकेएचएसए ने चेतावनी दी है कि BA.2 स्ट्रेन के 53 सीक्वेंस हैं, जो काफी ज्यादा संक्रामक है. इसका कोई खास म्यूटेशन नहीं है, जिसके कारण इसे आसानी से डेल्टा वेरिएंट से अलग किया जा सकता है. इससे कुछ ही दिन पहले इजराइल में ओमिक्रॉन का यह स्ट्रेन मिला था. वहीं, द टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक देश में इस तरह के 20 मामलों की पहचान हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी यह साबित नहीं हुआ है कि BA.2 स्ट्रेन ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक है या नहीं. हालांकि ब्रिटेन में कहा जा रहा है कि यह स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक और ज्यादा घातक भी है।भारत में कोरोना वायरस के जीनोमिक सीक्वेंसिंग पर अध्ययन करने के लिए इंडियन सार्स कोव 2 जीनोमिक कंसोर्टियम (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium -INSACOG) इंसाकॉग है. इसकी देश भऱ में 38 लेबोरेट्री है. इंसाकॉग का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट Omicron (B.11.529) का भाई BA.1 देश में तेजी से फैल रहा है और इसने महाराष्ट्र में डेल्टा की जगह ले ली है।


Share This News