ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनायापीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग का लोकार्पण 26 को
IMG 20210920 005005 16 ट्विटर के नए मालिक बने एलन मस्क Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने भारतीय समय के मुताबिक रात 12 बजकर 24 मिनट पर एक प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में जानकारी देकर बताया कि टेस्ला CEO एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। मस्क ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए की डील की हैं। ।मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4,148 रुपए) चुकाने होंगे। उनके पास पहले से ही ट्विटर में 9% की हिस्सेदारी मौजूद है। वे ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं। ताजा डील के बाद उनके पास कंपनी की 100% हिस्सेदारी होगी और ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के मालिकाना हक वाली कंपनी बनने के बाद ट्विटर के सभी शेयर होल्डर्स को हर शेयर के बदले 54.20 डॉलर यानी 4,148 रुपए कैश मिलेंगे। शेयर की यह कीमत मस्क के ट्विटर में 9% की हिस्सेदारी पहले के मुकाबले 38% ज्यादा है।मस्क ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 बिलियन डॉलर के फाइनेंस का इंतजाम किया है। इसके बाद ट्विटर के बोर्ड ने मस्क के ऑफर पर नए सिरे से विचार किया।


Share This News