Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर में एक बार फिर नवजात का भ्रूण मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर की शाम को 6 बजे भोजनालय के पास नवजात भ्रूण मिला। इस सम्बंध में हैड कांस्टेबल पीबीएम चौकी में तैनात साहबराम ने रिपोर्ट दी व बताया कि नवजात का भ्रूण भोजनालय के पास मिला है। मौके पर पहुंचा तन देखा कि कुतों ने नवजात के भ्रूण को कंधे से नीचे का गायब कर दिया है। सिर्फ सिर बचा। जिससे मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि भ्रूण यहां आया कैसे। जिसके चलते अब पुलिस जांच में जुट गई है।