Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के कोलायत थाना क्षेत्र में कोलायत से 6 किलोमीटर दूर अक्खासर रोड पर सियाणा भैरव मंदिर के पास एक कटे में लिपटा हुआ बच्चा मिला। जिसको पुलिस की सहायता से कोलायत सीएससी पहुंचाया गया तथा कोलायत सीएचसी से 108 के मांध्यम से EMT आनंद साध व पायलट सुनील जाट की सजगता से बीकानेर पीबीएम के बच्चा वार्ड में डॉ. आयुषी श्रीवास्तव को सौंपा गया। सरस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सारस्वत पुनरासर ने जानकारी दी।