ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 8 माता रानी के भजनों झूमे भक्त * धरणीधर मैदान पर पैरासलिंग ** नहरबंदी के दौरान नहीं हो परेशानी - डॉ कल्ला ***कला प्रतिभाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में आज नवरात्रा के प्रथम नवरात्रि पर रामपुरा बस्ती से वैष्णो धाम, जयपुर रोड तक पैदल धार्मिक यात्रा के रूप में नवरात्रि का पहला नवरात्रा मनाया जा रहा है इस पैदल धार्मिक यात्रा को पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद, रामपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक अरोड़ा, युवा समाजसेवी नरेश खत्री (छाबड़ा ),रेलवे अधिकारी एवं समाजसेवी सुनील शादी, समाजसेवी किशन चावला, राकेश सिक्का, समाज सेविका रीटा अरोड़ा ,मोहित अरोड़ा , सतपाल अरोड़ा, अमरदीप शर्मा आदि ने माता रानी के झंडे लहराकर और डीजे पर माता रानी के भजनों के साथ झूमकर पैदल यात्रा की शुरुआत की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मकसूद अहमद और पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा ने बताया कि कोरोना काल में महामारी को देखते हुए और सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए विगत 2 सालों में पैदल धार्मिक यात्रा का आयोजन नहीं किया गया और इस बार अति उत्साह के साथ घोड़े, ऊंट,बस और कार, जीप, ट्रैक्टर और बसों में हजारों की तादाद में पूरे बीकानेर से लोगों ने जमकर माता रानी के भजनों पर आनंदित होते हुए इस यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया !
नरेश खत्री (छाबड़ा )और मोहित अरोड़ा ने बताया सभी भक्तों के लिए, बच्चों एवं मातृशक्ति के लिए पानी की व्यवस्था,फल, फ्रूट और व्रत के आहार की व्यवस्था की गई है!
प्रेमलता अरोड़ा और कामिनी अरोड़ा ने बताया कि नवरात्रि का पहला दिन प्रतिपदा का होता है। इस दिन कलश पूजन के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का पूजन किया जाता है।
साजिद भुट्टो, सलीम भुट्टो, इब्राहिम लबाना, बंटी गहलोत इस्लाम भाटी, टीपू सुल्तान, राजू खान, रोबिन खान, सानु भुट्टो, अजरुदीन आदि के साथ भारी मात्रा में मुस्लिम समाज की ओर से रास्ते में भक्तों का कोल्ड ड्रिंक पिलाकर और पानी की व्यवस्था कर भक्तों का उत्साह वर्धन किया और इस धार्मिक पैदल यात्रा में बढ़-चढ़कर सहयोग किया ।

img 20220402 wa03323715804488336096294 माता रानी के भजनों झूमे भक्त * धरणीधर मैदान पर पैरासलिंग ** नहरबंदी के दौरान नहीं हो परेशानी - डॉ कल्ला ***कला प्रतिभाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, न्यूज नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन राजस्थान चैप्टर बीकानेर और राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आज धरणीधर मैदान में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के बच्चों सहित अन्यो के लिए पैरासेलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में 42 से अधिक युवाओं को पैरासेलिंग निःशुल्क करवाई गई । एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के संस्थापक ब्रिगेडियर ज्ञान सिंह की स्मृति में यह शिविर रखा गया । प्रशिक्षकों का स्वागत महासभा के महासचिव संजय शर्मा ने किया । संस्थान के निदेशक रोहिताश्व बिस्सा ने तकनीक की जानकारी दी । कार्यक्रम में ओजस्वी बिस्सा, दीपांशु व्यास ,मोहित स्वामी,भरत स्वामी, भास्कर हर्ष, गोविंद पुरोहित , गोपाल, मुकेश, पुरूषोत्तम सेवक, राजकुमार लोहार, महेन्द्र, बृजरतन भोजक, मनोज शर्मा, कृष्णा व जागृति ने सहयोग दिया ।

img 20220402 175700297798166522634932 माता रानी के भजनों झूमे भक्त * धरणीधर मैदान पर पैरासलिंग ** नहरबंदी के दौरान नहीं हो परेशानी - डॉ कल्ला ***कला प्रतिभाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

गर्मी और नहरबंदी के दौरान पेयजल और विद्युत आपूर्ति को लेकर नहीं हो परेशानी: डॉ. कल्ला
शिक्षा मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
Thar पोस्ट। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि गर्मी के मौसम और नहरबंदी के दौरान आमजन को पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। दोनों विभागों के अधिकारी पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करें तथा प्रत्येक शिकायत का त्वरित समाधान किया जाए।
डॉ. कल्ला ने शनिवार को विद्युत निगम के विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल वितरण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे अंतिम छोर तक पानी उपलब्ध हो सके। गर्मी के मद्देनजर विद्युत से जुड़ी प्रत्येक शिकायत का त्वरित समाधान हो। दोनों विभाग आपसी समन्वय रखें। उन्होंने गत माह सिटी राउंड के दौरान दिए गए निर्देशों की प्रगति जानी। शहरी क्षेत्र में स्वीकृत दो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कार्य प्रारम्भ करने, बंगला नगर और सर्वोदय बस्ती में सीवरेज कार्य शीघ्र पूर्ण करने, जिला अस्पताल के नाले की सफाई करवाने, गेबना पीर रोड पर स्वीकृत 132 केवी जीएसएस का कार्य प्रारम्भ करने, पब्लिक हैल्थ, आयुर्वेद और डेयरी साइंस कॉलेज से संबंधित कार्यवाही अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने विधायक निधि के तहत स्वीकृत कार्यों की स्थिति तथा शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों के बारे में जाना। हाल ही में बजट में हल्दीराम मूलचंद कॉर्डियो वस्कुलर सेंटर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने की घोषणा, नई कैथलेब स्थापित करने और 7 मल्टी स्पेशिएलिटी विंग के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं हो। उन्होंने नगर निगम, नगर विकास न्यास और पीडब्ल्यू द्वारा शहरी क्षेत्र में करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पलनिचामी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, पीबीएम अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र चौधरी, महेन्द्र कल्ला, रमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

img 20220402 wa03317625501580002922403 माता रानी के भजनों झूमे भक्त * धरणीधर मैदान पर पैरासलिंग ** नहरबंदी के दौरान नहीं हो परेशानी - डॉ कल्ला ***कला प्रतिभाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट। नगर की विभिन्न कला विधाओं की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के क्रम में संस्थान द्वारा साहित्य, शोध एवं आलोचना के क्षेत्र में प्रतिभाओं का सम्मान उनके द्वार जाकर अर्पित किया गया ।

इसी संदर्भ में नगर के वरिष्ठ हिंदी राजस्थानी के साहित्यकार शिवराज छंगाणी का प्रतीक चिन्ह उपहार आदि अर्पित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष वरिष्ठ शोध कर्मी डॉक्टर भंवर भदाणी को उनके निवास स्थान पर सम्मानित किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष कमल रंगा सचिव कासिम बीकानेरी एवं समन्वयक संजय सांखला ने सम्मान के इसी क्रम में युवा आलोचक कवि संजय आचार्य वरुण को भी ‘सम्मान आपके द्वार’ आयोजन के तहत सम्मानित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा की इसी कड़ी में अन्य प्रतिभाओं का भी सम्मान आने वाले दिनों में किया जाएगा जिसमें खासतौर से वरिष्ठ शिक्षाविद एवं वरिष्ठ भाषाविद को भी सम्मान आपके द्वार आयोजन के तहत मान दिया जाएगा।

img 20220402 wa03099074903329004779105 माता रानी के भजनों झूमे भक्त * धरणीधर मैदान पर पैरासलिंग ** नहरबंदी के दौरान नहीं हो परेशानी - डॉ कल्ला ***कला प्रतिभाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

संस्थान के कमल रंगा एवं कासिम बीकानेरी ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान करना अपना दायित्व का निर्वहन करना है। भविष्य में भी स्वर्गीय नरपत सिंह सांखला स्मृति संस्थान नगर में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक स्तर पर अपनी गतिशीलता बनाए रखने के लिए आयोजन करता रहेगा।सम्मान आपके द्वार’ इस नवाचार लिये आयोजन पर अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी ने कहा कि संस्थान साहित्य उपक्रम कर नगर की गौरवशाली परंपरा में कार्य कर रही है ,संस्थान द्वारा राजस्थानी का कविता विधा में पुरस्कार प्रारंभ करना एक अच्छी पहल है, जिससे निश्चय ही साहित्य सृजन में रचनाकारों को एक सर्जनात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी। इसी क्रम में वरिष्ठ शोध कर्मी डॉक्टर भंवर भादाणी ने इस आयोजन के बारे में कहां की संस्थान द्वारा नवाचार करना अच्छी बात है साथ ही संस्थान द्वारा नगर की रचनात्मक गतिशीलता में सक्रिय रहना भी एक सुखद अनुभव है। अपनी बात रखते हुए युवा कवि संजय आचार्य वरुण ने कहां की संस्थान द्वारा ऐसे आयोजन के माध्यम से तीनों पीढ़ियों को सम्मानित करने की पहल के तहत युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करना अच्छा कदम हैं, जिससे निश्चित तौर पर युवा प्रतिभाएं अपने सम्मान को चुनौती के रूप में लेते हुए अपनी सृजनात्मक गतिशीलता को आगे बढ़ाएंगी संस्थान द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम स्वागत योग्य है।


Share This News