ताजा खबरे
IMG 20200827 004731 1 मूलचंद नवलखा का निधन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं पदाधिकारियों ने आज वरिष्ठ उद्योगपति एवं समाजसेवी मूलचंद नवलखा के देहावसान पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि मूलचंद नवलखा के निधन से बीकानेर के व्यापार व उद्योग जगत के साथ साथ सामाजिक क्षति भी हुई है । मूलचंद नवलखा प्रमुख उद्योगपति होने के साथ साथ समाजसेवी व धार्मिक प्रवर्ति के व्यक्तित्व के भी धनी थे । इनके द्वारा अपने गांव दियातरा में बाबा रामदेव मंदिर का निर्माण भी करवाया गया है । उद्योग जगत में इनकी युगप्रवर्तक की भूमिका रही और बीकानेर जिला उद्योग संघ को भी इनका मार्गदर्शन निरन्तर मिलता रहा है ।


Share This News