ताजा खबरे
भामाशाह जयचंद लाल डागा ने पीबीएम में भेंट किये 21 बड़े हाइटेक कूलरअनियमितताएं पाए जाने पर छह मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितपीबीएम अस्पताल परिसर के आनंदम विश्राम में जल मंदिर शुरूकेंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने किया शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगाशहर का शुभारंभबीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन से मासूम बच्ची को उठा ले गएदिल्ली में तूफान से 40 फ्लाइट रद्द, 140 बाधित, 4 की मौतबीकानेर में 14 वर्ष की नाबालिग के साथ दुष्कर्मपक्षियों ने दिए अंडे- अच्छे मानसून व बारिश के संकेत! आप भी जानें इन संकेतों के बारे में, क्या कहते है बुजुर्ग371 अपराधियों को किया गिरफ्तार, नशे का जखीरा जब्तबिजली बंद रहेगी, 2 घण्टे बाधित
IMG 20250502 WA0005 पक्षियों ने दिए अंडे- अच्छे मानसून व बारिश के संकेत! आप भी जानें इन संकेतों के बारे में, क्या कहते है बुजुर्ग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। इस बार मानसून या जमाना अच्छा होगा। भीषण गर्मी में पक्षियों द्वारा कुछ ऐसे ही संकेत दिए जा रहे हैं।रेगिस्तान में वर्षा और मौसम से जुड़े पूर्वानुमान सदियों से लगाए जा रहे है जो की आसपास के पेड़ पौधों, पशु पक्षियों व वन्य जीवन के आचरण के आधार पर तय किए जाते है। इन दिनों प्रकृति में  अच्छी वर्षा के संकेत दिए हैं। ये पूर्वानुमान विभिन्न पेड़ पौधों की फिनोलॉजी पेड़ पौधों पर आने वाले फूलो , फलों , फलों के पकने की अवधि व पशु पक्षियों के प्रजनन, ब्रीडिंग सक्सेस की गतिविधियों के आधार पर तय किये जा रहे है।

img 20250502 wa00046359355343130701944 पक्षियों ने दिए अंडे- अच्छे मानसून व बारिश के संकेत! आप भी जानें इन संकेतों के बारे में, क्या कहते है बुजुर्ग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20250502 wa0006543128415891279806 पक्षियों ने दिए अंडे- अच्छे मानसून व बारिश के संकेत! आप भी जानें इन संकेतों के बारे में, क्या कहते है बुजुर्ग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

ये है बड़े संकेत

पक्षियों की बात करें तो इन दिनों गोरिया ने इस बार तीन से चार अंडे दिए टिटहरी ने भी लगभग सभी जगह चार-चार अंडे दिए और सभी की ब्रीडिंग सक्सेस 80 से 90% रही है। जो इस बात का संकेत है कि इस बार मानसून अच्छा रहेगा। ग्रामीण अंचल व पुराने बुजुर्गों की मान्यता है कि चार अंडे तो चार माह बारिश होती है। तीन अंडे तो तीन माह तक बारिश होगी। मिट्टी में पक्षियों का नहाना भी अच्छा संकेत है। राजस्थान में पिछले कुछ वर्षों से जुलाई अगस्त व सितंबर के माह बारिश के माने जाते है हालांकि दो दशक पहले जून जुलाई व अगस्त तक बारिश होती थी।

पेड़ पर खिले फूल: शुभ संकेत

वर्ष केर में पहली बार अच्छे फूलों का आना और तत्पश्चात सभी का केर में तब्दील होना, इसी तरह खेजड़ी में भी अच्छे मिंजर आना फूल आना तथा उनका सांगरी में तब्दील होना और पक्की हुई संगरियों का खोखा में तब्दील होना इस बात का संकेत है कि इस वर्ष अच्छी बारिश होगी।
इसी तरह से थार मरुस्थल में अगर स्तनधारी जीवों की अगर बात करें तो चिंकारा ब्लैक बक नीलगाय वह लंगूरों का प्रजनन सामान्य देखा गया है।

इस बारे में इनका कहना है
प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी, विभागाध्यक्ष, पर्यावरण विज्ञान विभाग , महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से इन परंपरागत मौसम पूर्वानुमानों का साथ-साथ वैज्ञानिक ढंग से भी अध्ययन किया जा रहा है। और लगभग हर बार इन पूर्वानुमानों का सटीक प्रभाव सामने आया है।


Share This News