Thar पोस्ट न्यूज। देश में नए साल का जश्न: मुंबई, दिल्ली से बेंगलुरु तक जश्न, लाल चौक पर जुटे लोग; वाराणसी में 2024 की आखिरी गंगा आरती की गई। * बीते साल की कुछ झलकियां…2025 आपके लिए शानदार हो!; PM मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की शानदार तस्वीरें
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर साल 2024 की कुछ झलकियां साझा की है। इसमें पीएम मोदी ने राम मंदिर में दर्शन, लक्षद्वीप दौरा, लोकसभा चुनाव, कैबिनेट बैठक, नवरात्रि पूजन समेत कई तस्वीरें साझा की है।
*दिल्ली में जहां झुग्गी, वहां फ्लैट: तीन जनवरी को पीएम मोदी सौपेंगे चाबियां, अशोक विहार में बने हैं 1645 फ्लैट
*आरएसएस से जुड़े एक हिंदी साप्ताहिक ने अपने संपादकीय में कहा है कि, आरएसए प्रमुख मोहन भागवत की हाल की टिप्पणी, जिसमें उन्होंने मस्जिद-मंदिर विवादों के फिर से उभरने पर चिंता जताई थी, इसे ‘समाज से एक स्पष्ट अपील’ के रूप में देखा गया है कि इस मुद्दे पर ‘समझदारी से निपटा जाए’। साप्ताहिक ने इस मुद्दे पर “अनावश्यक बहस और भ्रामक प्रचार” से बचने की चेतावनी दी है।
*GSLV मिशन के साथ 100वीं लॉन्चिंग की तैयारी में ISRO, अंतरिक्ष में फिर इतिहास रचेगा भारत
*मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के माफी मांगने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साझा। पार्टी ने पूछा कि पीएम मोदी पूरे देश और दुनिया की यात्रा करते रहते हैं, लेकिन वहां मणिपुर जाकर माफी क्यों नहीं मांग सकते हैं<
* केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर जारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ‘कांग्रेस को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए थी… सरकार ने कहा था कि ट्रस्ट बनाया जाएगा
* पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था’, राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा पर BJP के सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस,डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली में आयु संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया था। उनके निधन के बाद राहुल गांधी वियतनाम यात्रा पर गए, जिससे पर भाजपा ने सवाल खड़े कर दिए थे
* एक शर्त पर अनशन खत्म करेंगे डल्लेवाल: चार जनवरी को महापंचायत, लीवर व किडनी फंक्शन टेस्ट रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता
* डॉ. स्वयमान सिंह ने कहा कि इसे देखते हुए उनकी केंद्र सरकार से अपील है कि समय बर्बाद न करते हुए किसानों की मांगों पर जल्द गौर किया जाए। खराब सेहत के बावजूद डल्लेवाल ने वीडियो जारी करके किसानों को ज्यादा से ज्यादा गिनती में चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत में शामिल होने की अपील की है।
* सुवेंदु बोले-BJP सत्ता में आई तो ममता जेल में होंगी, कहा- CM ने संदेशखली की महिलाओं पर झूठे केस कराए; जनता और भाजपा इसे नहीं भूलेगी
*यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज से नई समय सारिणी से चलेंगी ट्रेन, कई के बदले नंबर; ठहराव में भी बदलाव<
* कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज, कश्मीर-हिमाचल में सर्दी का सितम जारी; यूपी-बिहार में चलेगी शीतलहर, अभी और लुढ़क सकता है पारा
* ताइवान को चीन के साथ मिलाने से कोई नहीं रोक सकता’, नए साल की शुरुआत पहले जिनपिंग ने दिखाए तेवर।