ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 207 नेशनल एसोसिएशन ऑफ पोस्टल एम्पलॉयज की नई कार्यकारिणी घोषित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। नेशनल एसोसिएशन ऑफ पोस्टल एम्पलॉयज बीकानेर मंडल की तीनों विंग ग्रुप सी, पोस्टमेन/एमटीएस, ग्रामीण डाक सेवक का पांच द्विवार्षिक सम्मेलन रविवार को सम्पन्न किया गया। इस में ग्रुप सी की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष- जगदीश प्रसाद बिठू, उपाध्यक्ष- मघाराम लिम्बा, अनुराधा व्यास, प्रेमाराम राइका, प्रेमकंवर राजपूत, सचिव- आरपी मीणा, सहायक सचिव- श्यामसुंदर शर्मा, संजय कांटीवाल, कोषाध्यक्ष- पुखराज पुरोहित, सहायक कोषाध्यक्ष- गौरीशंकर भाटिया, हंसराज किराडृ, रमेश कुमार शर्मा, अशोक गोदारा, अमित बिश्नोई तथा ऑडिटर आनन्दप्रकाश मोदी को नियुक्त किया गया है।
पोस्टमेन एमटीएस ग्रुप की कार्यकारिणी में अध्यक्ष- मदनलाल, उपाध्यक्ष- उम्मेद सिंह, किस्तुराराम, मुकेश कुमार ढाबी, सचिव- रामेश्वरलाल मेघवाल, सहायक सचिव- केशुराम मेघवाल, नरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष- अशोक कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष- पप्पू मंडल, संगठन सचिव- सराफत हुसैन, फरियाद पंवार, असरफ भाटी, लक्ष्मण सिंह, अशोक पारीक तथ ऑडिटर बाबूलाल सेवग को नियुक्त किया गया है।
ग्रामीण डाक सेवक ग्रुप की कार्यकारिणी में अध्यक्ष भगदान चारण, उपाध्यक्ष भीमसिंह मीना, विजयशंकर शर्मा, मानवेन्द्र भारद्वाज, सचिव- मुकेश स्वामी, सहायक सचिव- हरीश शर्मा, भालेन्द्र स्वामी, कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव पुरोहित, सहायक कोषाध्यक्ष चांदरतन हाटीला, संगठन सचिव- प्रकाशचन्द्र भार्गव, दिनेश शर्मा, पंकज शर्मा, रामख्याल मीना तथा ऑडिटर गजानन्द सोलंकी को नियुक्त किया गया है।


Share This News