Tp न्यूज।बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं नापासर उद्योग संघ की मांग हुई पूरी। बीकानेर जिला उद्योग संघ व नापासर उद्योग संघ लंबे समय से नापासर की औद्योगिक इकाइयों के समक्ष आ रही बिजली सम्बन्धी समस्याओं से निजात पाने हेतु 33 केवी जीएसएस की मांग कर रहा था जिस पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा स्वीकृति की मुहर लगा दी गई है बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया व नापासर उद्योग संघ के किशन लाल मोहता ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि 33 केवी जीएसएस स्वीकृत होने से नापासर औद्योगिक क्षेत्र की बिजली की समस्या हल होने के साथ ही नापासर के औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा।वर्तमान में नापासर में औद्योगिक क्षेत्र का अलग से जीएसएस नहीं होने से इकाइयों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती थी और इकाइयों के उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ रहा था। साथ ही बताया कि जल्द ही इस जीएसएस निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा और नापासर औद्योगिक क्षेत्र को सम्पूर्ण बिजली आपूर्ति मिलने लगेगी और नापासर के औद्योगिक विकास को भी बढावा मिलेगा।