Tp न्यूज़। श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर विकास एवं मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीता राम कच्छावा ने आज ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी डी कल्ला जी से मुलाकात की तथा उन्हें श्री लक्ष्मी नाथ नाथ पार्क में स्थाई बागवान तथा चौकीदार नियुक्त करने अथवा पार्क की सम्पूर्ण व्यवस्था को ठेके पर देने के संबंध में जिला कलेक्टर महोदय तथा सचिव नगर विकास न्यास बीकानेर को आवश्यक आदेश जारी करने हेतु निवेदन किया।
श्री कच्छावा ने डॉ कल्ला को बताया कि दिनांक 31जनवरी 2013 को नगरीय विकास विभाग जयपुर के संयुक्त शासन सचिव ने आदेश जारी कर राजस्थान के 12 उद्यानों को सार्वजनिक निर्माण विभाग से नगरीय विकास विभाग को मय मालिकाना हक स्थाई रूप से हस्तांतरित किए जाने की स्वीकृति जारी की थी जिसकी अनुपालना में श्रीलक्ष्मीनाथ पार्क को सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर द्वारा नगर विकास न्यास बीकानेर को दिनांक 8 अप्रैल 2013 को हस्तांतरित कर दिया गया था तथा चार्ज लेने- देने की कार्यवाही कर दी गई।
जब से श्री लक्ष्मीनाथ पार्क को नगर विकास न्यास बीकानेर को हस्तांतरित किया गया है तब से न्यास द्वारा पार्क में दूब लगाने अथवा पौधे लगाने अथवा पानी का बिल भरने इत्यादि कार्य करने हेतु कोई भी राशि खर्च नहीं की गई है । सार्वजनिक निर्माण विभाग,बीकानेर ने भी दिनांक 5 सितंबर 2018 के बाद अपने कर्मचारी श्री लक्ष्मीनाथ पार्क से हटा दिए थे लेकिन लेकिन थे लेकिन लेकिन समिति के रोष के कारण दो कर्मचारियों को पुनः कर्मचारियों को पुनः लगाया गया लेकिन इनमें से एक कर्मचारी कोहट दिया गया था तथा दूसरा कर्मचारी रिटायर होने के बाद अब श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में कोई भी कर्मचारी कार्यरत नहीं है ,जिससे पार्क में दिन भर आवारा पशु तथा बकरियां चरती रहती है। वर्तमान में यह पार्क निजी सहयोग से बागवान लगाकर चलाया जा रहा है।
नगर विकास न्यास तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की खींचतान के कारण इस पार्क में पौधे लगाना, फुलवारी विकसित करना तथा झूले लगाना इत्यादि कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि,पब्लिक पार्क की तरह श्रीलक्ष्मी नाथजी पार्क की देखरेख करने हेतु तुरंत स्थाई बागवान तथा चौकीदार नियुक्त करने अथवा पार्क की संपूर्ण व्यवस्था को ठेके पर देने के संबंध में नगर विकास न्यास सचिव तथा जिला कलेक्टर बीकानेर को आवश्यक निर्देश जारी कर अनुग्रहित करें ।