Tp न्यूज़। बड़े शहरों की तर्ज पर नगर निगम बीकानेर जल्द ही मेटिरियल रिकवरी फैसिलिटी यानी एमआरएफ सेंटर का निर्माण कराएगी। सेंटर निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा NGT की सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में बिल्डिंग निर्माण हेतु 96 लाख रुपये की निविदा आज जारी की गई । जिसके निर्माण कार्य को संपन्न होने में लगभग 6 से 8 माह का समय लगेगा। सेंटर में सभी प्रकार के कचरे की छंटनी कर कचरे अलग-अलग निस्तारण किया जाएगा। इससे निगम की आय भी बढ़ेगी।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सेंटर में शहरभर से जमा किए कूड़े को MRF सेंटर में लाकर उच्च तकनीक वाली मशीनों से वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा। सेंटर में तैनात कर्मचारी सबसे पहले सूखा कूड़ा अलग करेंगे। प्लास्टिक और लोहा समेत दूसरी धातुओं को अलग करके विभिन्न कार्यों में उपयोग हेतु रीसाइकल किया जाएगा अथवा सीधे बाजार में बेचकर आय अर्जित की जाएगी। शेष बचे गीले कूड़े से सेंटर पर ही खाद बनाकर किसानों को बेचने की योजना है। इससे जहां-तहां लगने वाले कूड़े के ढेर से नागरिकों को समस्या से निजात मिलेगी। वहीं नगर निगम क्षेत्र से डंपिंग यार्ड की समस्या का भी स्थायी समाधान होगा | शहर में कचरे के ढेर ना होने एवं डंपिंग यार्ड ख़तम होने से प्रदुषण की भारी समस्या का भी स्थायी समाधान हो जाएगा |
प्रथम चरण में एमआरएफ सेंटर हेतु भवन निर्माण का कार्य संपन्न किया जाएगा जिसके बाद द्वितीय चरण में मशीनरी से सम्बंधित कार्य करवाए जायेंगे।
महापौर ने बताया की बीकानेर शहर में एमआरएफ सेंटर की अत्यधिक आवश्यकता थी जिसको देखते हुए विगत कुछ महीनों से इस प्रोजेक्ट की सभी तकनीकी पहलुओं पर कार्य किया जा रहा था | बीकानेर में बनने वाला एमआरएफ सेंटर अत्याधुनिक मशीनरी से युक्त होगा जिसमें कचरे को 16 अलग अलग श्रेणियों में छंटनी कर प्रोसेस किया जायेगा जिससे की कचरे का समुचित निस्तारण हो पायेगा। साथ ही संगृहीत गीले कचरे को भी उचित प्रक्रिया अपनाकर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा।