ताजा खबरे
IMG 20230212 103632 12 1 संगीतमय ईद मिलन कार्यक्रम आज Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। संगीतमय ईद मिलन कार्यक्रम 25 अप्रैल को अमन कला केंद्र द्वारा फिल्मी गीतों का रंगारग बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर संगीतमय ईद मिलन एक शाम अनेक फन कारों के नाम 25 अप्रैल को टाउन हॉल में शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इकबाल हुसैन समेजा डायरेक्टर होटल रॉयल इन होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से हाजी अय्यूब अली सोढा डायरेक्टर होटल बाबू पैलेस व एन डी रंगा समाजसेवी अध्यक्षता सखा संगम करेंगे विशेष आमंत्रित मेहमान डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला चिकित्सालय विशिष्ट अतिथि एम आर मुग़ल रोशन अली बागवान अजय कुमार मुदगल डॉ हिमांशु दाधिच डॉ दिनेश शर्मा अरूण मधु पांडे विपिन जैन एम आर कुकरेजा धर्मेंद्र सोनी नेमीचद गहलोत हनुमान प्रसाद कड़ेल रामदेव अग्रवाल अशोक सोनी जसमतिया धमेंद्र सोनी समुंद्र सिंह राठोड़ होंगे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में एम रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी अहमद हारून कादरी ललित शर्मा अनवर अजमेरी अनिस खेरादी सिराजुद्दीन खोखर इकरामुद्दीन कोहरी कैलाश खरखोदिया एमआर कुकरेजा डॉ सुधीर शर्मा नदीम हुसैन डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ दिनेश शर्मा समुंद्र सिंह राठोड़ डॉ तपस्या चतुर्वेदी गोपिका सोनी दीपमाला दिपिका प्रजापात अरूण पांडे मधु पांडे अशोक सोनी जसमतिया सहित बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार ईद व बीकानेर स्थापना दिवस से सरोबार गीत प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।


Share This News