ताजा खबरे
देशभर की खबरों पर एक नज़र: तीसरी बेटी होने पर पत्नी को जलायाविमान रनवे पर फिसला- टकराया, 85 जनों की मौतदेर रात ट्रेन की चपेट में आया युवकबाथरूम तथा वाशरूम और टॉयलेट में होता है यह अंतर, लेकिन फिर भी…आरटीडीसी के पूर्व प्रबंधक व्यास को पत्नी शोकबीकानेर शहर के प्रबुद्ध गायक कलाकारों का सम्मान रविवार कोराम एवं उनका जीवन भारतीय संस्कृति का आदर्श-आचार्य कुलदीपपूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा 29 व 30 दिसंबर कोपूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा 30 दिसंबर कोपूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा 30 दिसंबर को
IMG 20241228 WA0114 बीकानेर शहर के प्रबुद्ध गायक कलाकारों का सम्मान रविवार को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन (रजि. जयपुर) संस्था द्वारा दिनांक 29 दिसंबर रविवार की शाम समय 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक बीकानेर के स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में गीत संगीत सम्मान समारोह कार्यक्रम ।कभी अलविदा ना कहना) रखा गया है।
कार्यक्रम प्रायोजक और संस्था के संरक्षक  सुनील दत्त नागल ने शनिवार को विज्ञप्ति में बताया कि इस कार्यक्रम में इस साल 2024 में गायकी के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन और अपनी परफॉर्मेंस देने वाले शहर प्रबुद्ध गायक कलाकारों का संस्था द्वारा मोमेंटो और संस्था का दुपट्टा , माला पहनाकर सम्मान किया जायेगा।

इस अवसर पर द वाइस ऑफ राजस्थान “सुजानगढ़” की गायिका  सुश्री पूनम मीर का भी संस्था द्वारा सम्मान किया जायेगा। जिसमें 21 सौं रूपए नकद और संस्था का मोमेंटो दुपट्टा माला पहनाकर। सुश्री पूनम मीर  जो कि सूफी कला( गायन) और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जिनको श्री गंगानगर जिला प्रशासन कलेक्टर द्वारा पहले सम्मानित भी किया जा चुका है।

कार्यक्रम में अतिथि बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य , पूर्व भाजपा प्रदेश जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, बैंक कर्मचारी नेता वाइके शर्मा ( योगी), पर्यटन विभाग उपनिदेशक अनिल राठौड़, समाज सेवी सुशील यादव, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, देश्नोक बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा, पूर्व आयकर अधिकारी शिवाजी आहूजा, संस्था के संस्थापक  गणेश सुथार, संस्था के अध्यक्ष सतीश शर्मा, सतीश वर्मा ( अजमेर)ऐडवोकेट भवानी सिंह तंवर, व्यवसायी नारायण बिहाणी, कार्यक्रम सहयोगी
संपादक पत्रकार जितेन्द्र व्यास, सैय्यद अख्तर, के.कुमार.आहूजा, विमल देवड़ा, सुश्री खनक देवड़ा,) फिल्म निर्माता पूनम मोदी, गायक अनवर अजमेरी, गायक एम रफीक कादरी, गायक मेघराज नागल, गायक दिनेश दिवाकर, गायक विक्की बॉस, गायक कमलकांत सोनी , गायक रवि भल्ला, गायक राजेन्द्र बोथरा, गायक यशपाल नागपाल, गायक सुनील शादी, गायक सुरेश मदान, गायक रामकिशोर यादव, संगीत प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली, गायक पवन चढ्ढा, गायक दलजीत सिंह, गायक हेमंत पुरोहित, गायक महेंद्र सिंह, देवेश भाटी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम मंच संचालन एंकर विक्की बॉस करेंगी। और माइक साउंड सिस्टम शाहिद भाई का होगा।


Share This News