


Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। यह शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन (रजि.) जयपुर ग्रुप द्वारा 4 मई को बीकानेर महिला थाने के पास अनाथालय में मंदबुद्धि मूक बधिर, नेत्रहीन बच्चों के बीच दिवंगत समाजसेविका एवं शिक्षिका भगवती नागल की पांचवीं पुण्य तिथि के अवसर पर “चिठ्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कोनसा देश, जहां तुम चले गए “भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।




बैंक कर्मचारी नेता एस डी नागल ने बताया कि बीकानेर के जाने-माने भजन गायक कलाकार राजाराम टाक, नारायण बिहाणी, सुनील मदान, सुनील शादी, रफीक राजा, पूनम मीर, श्याम सुंदर सांखला, विमल किराडू, रामकिशोर यादव, इं.कमलकांत सोनी, राजेन्द्र बोथरा, दिनेश दिवाकर,कौशल शर्मा, ओलिवर नानक, महेंद्र सिंह,इं. राजेश सांखला, संगीता माहेश्वरी, योगेन्द्र जांगिड़, पूनम मोदी , गोपीका सोनी, राधेश्याम ओझा, वीणा ओझा, नवीन गोस्वामी, दीपक खत्री, पवन चढ्ढा, यशपाल नागपाल, सुश्री खनक देवड़ा सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था संरक्षक सुनील दत्त नागल ने बताया कि इस अवसर पर अनाथालय में मंदबुद्धि मूक बधिर बच्चे एवं प्रभुजन के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था रखी गई। यह कार्यक्रम दोपहर से शाम तक चलेगा।
कार्यक्रम में विशेष मेहमान, विधायक जेठानंद व्यास, बैंक कर्मचारी नेता वाई के शर्मा (शर्मा), पर्यटन विभाग अधिकारी अनिल राठौड़, बीजेपी नेता डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा, बीजेपी देश्नोक नेता शांति देवी चौहान, समाजसेवी सुशील यादव,सामाजिक कार्यकर्ता एनडी कादरी, सिकंदर राठौड़, मुमताज शेख, श्याम मोदी, पूर्व पार्षद किसन चौधरी, किसन जोशी, जोगेंदर शर्मा, राजेन्द्र छंगाणी एवं रामकिशन महाराज कोलासर वाले
वाले सहित।




