ताजा खबरे
बीकानेर की मसाला फैक्ट्री लगी आग, लाखों का नुकसानडॉ. अनीता तंवर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्र
IMG 20220812 080736 7 पत्नी ने की पति की हत्या, ऐसे खुला राज Bikaner Local News Portal उदयपुर
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज । राजस्थान के उदयपुर जिले के परसाद थाना इलाके में पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपसी झगड़े के बाद पत्नी कुल्हाड़ी से हमला कर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद पत्नी ने अपने दो नाबालिग बेटों की मदद से घर के आगे गड्ढा खोदकर पति के शव को दफना दिया।आरोपी पत्नी ने परिवार के अन्य सदस्यों को पति के बाहर मजदूरी पर जाने का बोलकर गुमराह करती रही। लेकिन उसकी काली करतूत का पर्दाफाश हो गया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, नाबालिग बेटों की तलाश जारी है।परसाद थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि प्रार्थी हरीश पिता भीमा मीणा निवासी खरबर ए फला हदात ने शिकायत दर्ज कराई कि 5 दिसंबर से उसका बड़ा भाई रुपलाल मीणा पिता भीमा मीणा उम्र 49 साल घर पर नजर नहीं आया। इस बारे में जब भाभी शारदा से पूछा तो उसने कहीं मजदूरी करने जाना बताया और संपर्क नहीं होना बताया। इस पर हरीश ने अपनी भाभी के साथ थाने में पहुंचकर भाई की गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसके बाद से वह लगातार परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से भाई को ढूंढ रहा था। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।इस दौरान सोमवार को रुपलाल के खेत की पाली में बदबू आने पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पाली पर से पत्थरों को हटाकर देखा तो इंसान की खोपड़ी का कंकाल और कुछ हड्डियां दिखाई दी। इस पर पुलिस और परिजनों ने शारदा से पूछताछ की तो वह बिना कुछ बताए मौके से भागने लगी। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने जब शारदा से पूछताछ की तो उसने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया। साथ ही अपने नाबालिग बेटों की मदद से घर के बाहर ही गड्ढा खोदकर शव को दफन करने की बात कही।


Share This News