


Thar पोस्ट न्यूज। सामाजिक बदलाव के दौर में हो रहे अपराधों में महिलाओं की भी लिप्तता पाई जा रही है।।कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया. रविवार को बेंगलुरु में अपने आवास में ओम रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीजीपी की पत्नी पल्लवी ही हत्या की आरोपी बताई गई है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को थाने लेकर गई है।


रिपोर्ट्स के अनुसार पति-पत्नी के बीच कई सालों से वैवाहिक जीवन में मतभेद चल रहा था. पैसों को लेकर भी झगड़े हुआ करते थे. दोनों का एक बेटा और बेटी भी है।

प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और बिहार से थे. 28 फरवरी, 2015 को कर्नाटक के डीजी और आईजीपी बने और जनवरी 2017 में सेवानिवृत्त हुए।

