


Thar पोस्ट न्यूज। पुलिस ने जांच पड़ताल तेज करते हुए चार आरोपियों को डिटेन किया है। बीकानेर के सागर रोड़ स्थित अशोक नगर में बीते दिनों लक्ष्मी देवी नायक की हुई हत्या वारदात में काम में ली गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है । दूसरी ओर इस वारदात के बाद परिजनों ने धरना लगा दिया था ।



पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के साथ हुई वार्ता के बाद परिजनों ने धरना उठा लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं।
परिजनों की मांग थी कि आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही मृतका के पुत्र विक्रम को संविदा पर नौकरी और 30 लख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए मांगों पर सहमति के बाद धरना समाप्त हो गया है। पुलिस ने घटना की जांच के लिए टीम का गठन किया है अब तक चार आरोपियों को डिटेन किया जा चुका है वहीं अन्य आरोपियों की ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उसके घर से कोलकाता की दो लड़कियां भी बरामद हुई है इसे देखते हुए वहां अनैतिक कार्य होने की आशंका है दोनों लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।




