ताजा खबरे
IMG 20241003 WA0207 नगर निगम को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार ** दान उत्सव का आगाज़ Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़ बीकानेर। पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन परबीकानेर नगर निगम को मेजर सिटी कैटेगरी में राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया है। जयपुर में आयोजित समारोह में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया डे एनयूएलएम प्रबंधक नीलू भाटी को यह पुरस्कार प्रदान किया। गौरतलब रहे कि नगर निगम की ओर से अब तक 9774 फुटकर विक्रेताओं को कुल 11.96 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। भाटी को यह पुरस्कार मिलने पर महापौर सुशीला कंवर ने अनुभाग कार्मिकों के कार्य की सराहना करते हुए दी बधाई देते हुए कहा कि बीकानेर नगर निगम का प्रयास, हर वर्ग को योजनाओं का लाभ” मिले।

कैंसर पीडि़तों बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान
बीकानेर। कैंसर पीडि़तों के लिये काम कर रही द संजीवनी लाइफ बियोन्ड कैंसर की ओर से दान उत्सव का आगाज किया गया। जिसके पहले दिन कैंसर पीडि़त बच्चों को कलर बुक, कलर्स, कैप,जुराबे और स्माईल बाल्स बांटे गये।

IMG 20241003 WA0195 नगर निगम को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार ** दान उत्सव का आगाज़ Bikaner Local News Portal देश

संस्थान के बीकानेर कॉडिनेटर अभिषेक जोशी ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में अनेक भामाशाह,दानदाता कैंसर पीडि़त बच्चों व बड़ों के साथ खुशियां बांटने के लिये अनेक सामग्री बांटेगे। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपनी ओर से ऐसे लोगों के लिये खिलौने, स्टेशनरी, कपड़े, सेनेटरी पैड, फ्रूट सहित अनेक आइटम डोनेट कर सकेेंगे। जोशी ने बताया कि चार अक्टुबर को महिलाओं,पांच को अति गंभीर रोगियों,सात को ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा आठ को न्यूट्रिशन किट महिलाओं को नि:शुल्क दी जाएगी।


पत्रकार साथी भी बांटेगें कपड़े
संस्थान से की जा रही इस अनूठी पहल में समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाएं,दानदाता के साथ साथ पत्रकार साथी भी अपनी भागीदारी निभाएंगे। जिसके तहत 5 अक्टुबर शनिवार को सुबह 11.30 बजे कैंसर हॉस्पीटल स्थित ध्यान कक्ष में वस्त्रों का वितरण किया जाएगा।


Share This News