


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के तत्वावधान में “सेठ
गिरधर दास जगमोहन दास मूंधड़ा स्मृति 38 वां नगर स्तरीय माहेश्वरी मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार वितरण समारोह’ का आयोजन 23 मार्च को गजनेर रोड स्थित कोठारी हॉस्पिटल के पास “लक्ष्मी हेरिटेज’में शाम 4:00 बजे रखा गया है।



अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विगत दो सत्रों 2022-23, 2023-24, में उत्तीर्ण माहेश्वरी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाएगा।
मंडल मंत्री सुशील करनानी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल, विशिष्ट अतिथि जॉइंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स श्याम सुंदर राठी,मुख्य वक्ता डॉ सुधा सोनी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज बजाज तथा स्वागत अध्यक्ष के रूप में मूंघडा परिवार की ओर से हरि मोहन तथा शशि मोहन मूंघडा उपस्थित रहेंगे।
श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल के शिक्षा मंत्री मनोज बिहानी ने बताया कि इस वर्ष दिए जाने वाले गत दो वर्षों 2022-23,2023-24, मैं उत्तीर्ण सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी वर्ग में 85% तथा उससे अधिक तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 65% से अधिक के साथ-साथ दोनों वर्ष में प्राप्त प्रोफेशनल डिग्री के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा ।