ताजा खबरे
IMG 20250109 122857 2 पुलिस महकमा : बीकानेर में ताबड़तोड़ तबादले Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। पुलिस महकमे बीकानेर रेंज में एक साथ चार दर्जन पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये गए है। ताजा अपडेट के अनुसार आईजी ओमप्रकाश ने आज 11 पुलिस निरीक्षक व 11 पुलिस उप निरीक्षकों को इधर उधर किया है। जारी की गई सूची में पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड़ को हनुमानगढ़, सतपाल बिश्नोई को श्रीगंगानगर, अनिल कुमार को बीकानेर, राजेश कुमार हनुमानगढ़, विकास बिश्नोई बीकानेर, महेश कुमार शीला बीकानेर, सुदर्शन कुमार हनुमानगढ़, विजयकुमार मीणा श्रीगंगानगर, सुभाष बिजारणियां बीकानेर, सुभाषचन्द्र श्रीगंगानगर एवं रामकुमार को श्रीगंगानगर लगाया है। इसके अलावा अनेक एस आई भी बदले गए हैं। इनमें उप निरीक्षक नवनीत कुमार को श्रीगंगानगर, सुरेश कुमार बीकानेर, सुशीला कुमारी बीकानेर, राकेश सांखला हनुमानगढ़, हरबंशलाल हनुमानगढ़, राजीव रॉयल बीकानेर, जयवीर सिंह श्रीगंगानगर, नरेन्द्र कुमार हनुमानगढ़, संजुरानी हनुमानगढ़, जयकुमार भादू बीकानेर एवं हीरालाल को श्रीगंगानगर लगाया है।


Share This News