ताजा खबरे
IMG 20201206 WA0121 मुक्तिधाम श्मशान भूमि पवनपुरी क्षेत्र में श्रमदान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। आज बीकानेर में मुक्तिधाम शमशान भूमि पवनपुरी क्षेत्र में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया एवं वार्ड नं 31के पार्षद पुनीत शर्मा के नेतृत्व में श्रमदान किया गया । मुक्तिधाम में सफाई में लगभग दो ट्रेक्टर ट्राली कचरा उठाया । आसपास के जंगली घास व कांटे हटाये । सफाई अभियान के दौरान पार्षद पुनीत शर्मा ने मौके पर महापौर से बात कर मुक्तिधाम के विकास में नगर निगम से सहयोग की घोषणा की। डीपी पचीसिया ने मुक्तिधाम में लकड़ी, पानी की व्यवस्था के लिए कार्यकर्ताओं को सेवा के लिए साधुवाद एवं अपनी ओर से मुक्तिधाम के विकास में सहयोग करने की घोषणा की। इस अवसर पर पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी विकास समिति के अध्यक्ष विनोद जोशी, प्रेम सिंह, डॉ दिनेश शर्मा, अर्जुनसिंह, सुरेन्द्र राजपुरोहित, प्रेमनाथ सोलंकी, रंगकर्मी सागर चौहान, राजेश वशिष्ठ, सावन पारीक आदि ने श्रमदान में सहयोग किया


Share This News