ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20241024 183341 scaled बीकानेर : नशे के खिलाफ चलेगी मुहिम, करेंगे आंदोलन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। नशे की वजह से समाज खोखला हो रहा है। हर गली, कॉलोनी, गाँव में नशा अपने पांव पसार रहा है। बीकानेर शहर में बढ़ते नशे को देखते हुए, युवा नेताओं ने नशे पर लगाम लगाने और जड़ से उखाड़ फेंकने की ठानी है। जिसके चलते आज सर्किट हाउस में भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर, डॉ. सिद्धार्थ असवाल और भवानी पाइवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नशे के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवान सिंह ने कहा कि, नशे पर एक फिल्म आई थी जिसका नाम उड़ता पंजाब था, लेकिन हकीकत में अब बीकानेर भी नशे में उड़ता बीकानेर दिख रहा है। उन्होंने  पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए और कहा कि बीकानेर से कई जिलों में नशे की तस्करी होती और कई जिलों से नशा बीकानेर पहुंचता है, लेकिन पुलिस प्रशासन आंखे बंद कर बैठी है। वर्षों से पुलिस थानों में जमे बैठे कर्मचारी व अधिकारी तस्कारों के सूचना तंत्र बने हुए है, जिसके कारण कार्रवाई से पहले तस्कारों के पास सूचना पहुंच जाती और वो पुलिस से बचकर निकल जाते है। असल में दुख तब होता है जब छोटी-छोटी बच्चियां ओर युवा नशे के लिए तड़पते नजर आते है। उनके माता-पिता रोते हुए नजर आते है कि उन्होंने बच्चों का क्या भविष्य देखा था और अब क्या हो गया।

इसे हालतों को देखते हुए हमने पार्टी से ऊपर उठकर पार्टी को साथ लेकर नशे के खिलाफ एक अभियान के साथ काम करेंगे। ताकि इस नशे की प्रवृति को जड़ से कर सके। जिसके लिए आमजन और समाज के प्रबुद्धजनों के साथ मिलकर वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपाल कूकना, संतोष पुरोहित, जितेंद्र सिंह भाटी, बजरंग तंवर, शुभम भोजक, भव्य दत्त भाटी उपस्थिति रहे।


Share This News