


Thar पोस्ट न्यूज, यूपी। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से दामाद के साथ भागकर देश भर में तहलका मचाने वाली सास आकर बोली
मै तो इनके ही साथ रहूंगी। पुलिस ने सास को दामाद के साथ गिरफ्तार कर लिया है।




दामाद संग भागी सास नेपाल बार्डर से गिरफ्तार की गई हैं। अभी भी सास दामाद पकड़े जाने पर रो-रो कर बोली मैं दामाद के साथ ही रहूंगी। अलीगढ़ में होने वाले दामाद के साथ भागकर देश भर में तहलका मचाने वाली सास को पुलिस लेकर आई। सास ने बताया कि अत्याचार से वह तग आ गई। पति के साथ नही रहूंगी। आभूषण चोरी का आरोप झूठा है।




