ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 12 देर रात आधा दर्जन गोवंश को मुक्त कराया, पिकअप में हुए घायल Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

IMG 20240820 094036 देर रात आधा दर्जन गोवंश को मुक्त कराया, पिकअप में हुए घायल Bikaner Local News Portal राजस्थान
Injured cow in bikaner

Thar पोस्ट बीकानेर। बीकानेर के कानासर गांव में देर रात पिकअप में डालकर सात गौवंश ले जाया जा रहा था। इसे मुक्त कराया गया। सूचना मिलने पर जीव रक्षक गौ सेवा संगठन के अध्यक्ष जगदीश प्रजापत की टीम ने गौ तस्करों का पीछा किया और तस्करी कर लें जाए जा रहे हैं गौवंश को मुक्त कराया। इस बारे में बीछवाल थाना इलाके के कानासर में देर रात्रि को जीव रक्षक गौसेवा संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर गौवंश को गाड़ी में डालकर ले जा रहे हैं। रक्षकों ने गौ तस्करों का पीछा कर उनके कब्जे गौवंश को मुक्त करवाया।

मौके पर पहुंची बीछवाल पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी में 7 गौवंश को ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे। जिनके हाथ पैर और सींग को बुरी तरह से बांधा हुआ था और शरीर पर चोट आई हुई थी। पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


Share This News