



Thar पोस्ट। बीकानेर शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में आठ से नौ लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना परदेशियों की बगेची के पीछे हुई, जहां पहले भी इन परिवारों के बीच विवाद हो चुका है।




सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।