


Thar पोस्ट न्यूज। पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन अंतिम तिथि 23 मार्च है। इस भर्ती परीक्षा के लिए अब तक चार लाख से अधिक आवेदन फॉर्म जमा हो चुके हैं। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 23 मार्च तक जारी रहेगी। यह आंकड़ा साढे चार लाख तक पहुंच सकता है। पटवारी भर्ती के लिए 2020 पदों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में अब तक 4,08,134 आवेदन जमा हो चुके हैं।



राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आवेदन फॉर्म 23 मार्च तक भरे जाएंगे। आगामी 11 मई को परीक्षा होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए अब तक 4,08,134 आवेदन जमा हो चुके हैं।