ताजा खबरे
IMG 20220806 111701 मंकीपॉक्स ऐसे फैलता है, ये है कारण, ऐसे बचें बीमारी से Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। विश्व मे मंकीपॉक्स एक तेज़ी से पसर रही वायरल बीमारी है जो मंकीपॉक्स वायरस के कारण होती है. मंकीपॉक्स तब फैलता है जब कोई व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति से बार-बार या लंबे समय तक संपर्क में आता है. ये संक्रमित व्यक्ति के फिजिकल कॉन्टैक्स, फ्ल्यूड और घावों के संपर्क में आने से भी फैलता है. इसके साथ ही ये संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों, बिस्तर का इस्तेमाल करने से भी हो सकता है. मंकीपॉक्स तब भी फैलता है जब हम संक्रमित के नजदीक संपर्क में होते हैं जैसे बात करते हुए मुंह से द्रव कण गिरना आदि.

बीमारी होने पर क्या करें

संक्रमित मरीजों को दूसरों से अलग रखें.

  • अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं. या हैंडसेनिटाइजर का उपयोग करें.
  • जब संक्रमित व्यक्ति के पास हों तो मास्क और डिस्पोजेबल दस्ताने पहनें.
  • पर्यावरण स्वच्छता के लिए कीटाणुनाशक का प्रयोग करें.

ऐसे करें बचाव

  • जिन लोगों को मंकीपॉक्स हुआ उनके साथ, चादर, बिस्तर या तौलिया शेयर न करें.
  • संक्रमित व्यक्ति के गंदे चादर, कपड़े गैरसंक्रमित व्यक्ति के कपड़ों के साथ न धोएं.
  • अगर आपको मंकीपॉक्स के लक्षण दिखते हैं तो सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग न लें.

 


Share This News