ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
IMG 20200914 WA0075 सेठ रामगोपाल मोहता सर्किल का हुआ जीर्णोद्धार  Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर के रतन बिहारी पार्क के पास तथा मोहता भवन के सामने स्थित सेठ रामगोपाल मोहता सर्किल का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण किया गया है। सेठ रामगोपाल गोवर्धन दास मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के एम.डी. आर के मोहता ने बताया कि सेठ रामगोपाल मोहता के सामाजिक सेवाओं के फलीभूत तत्कालीन सांसद पन्नालाल बारुपाल के प्रयासों से इस सर्किल का निर्माण 1973 में करवाया गया था। इस सर्किल की पूरी देखरेख का जिम्मा सेठ रामगोपाल गोवर्धन दास मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट ने ले रखा है। ट्रस्ट के प्रबंधक योगेश कुमार पुरोहित के अनुसार इस सर्किल का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण नगर विकास न्यास तथा सेठ रामगोपाल गोवर्धन दास मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से करवाया है। उन्होंने बताया कि सर्किल को छोटा करते हुए गोलाकार रूप दिया गया है तथा स्टील की रैलिंग, लाल पत्थर, ब्लाक व रंगबिरंगी रोशनी इत्यादि से सर्किल का यथासंभव सौंदर्य करण किया जा रहा है।एमडी आर के मोहता ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मुक्ति के बाद भव्य समारोह के साथ इस जीर्णोद्धारित सर्किल का गरिमामयी उद्घाटन किया जाएगा।


Share This News