ताजा खबरे
मेडिकल कॉलेज : लेबोरेट्री टेक्निशियन कर्मचारी संघ ने प्राचार्य डॉ. सोनी के समक्ष उठाईं पदोन्नति और अन्य मांगेंराजस्थान के इन जिलों में बजेंगे युद्ध सायरन, मॉक ड्रिल कल, इन बातों का रखें ध्यानबीकानेर में सड़क दुर्घटना में 2 की मौतबीकानेर की होटल में दुष्कर्म का मामला, अश्लील क्लिप से ब्लैकमेल कियादेश: दुनिया की खास खबरों पर नज़रबीकानेर में इसी साल से दहाड़ेंगे शेर व बाघ, यहां रखे जाएंगेभारत-पाक में तनाव, सात मई को देश में बजेंगे सायरन, मॉक ड्रिल का दिया निर्देशभीषण गर्मी में राजस्थान सरकार का फैसला, इन पर लगाया प्रतिबंधपेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 8 मई से धरने पर बैठेंगेकोलायत विधानसभा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
IMG 20231123 090506 4 राजस्थान के इन जिलों में बजेंगे युद्ध सायरन, मॉक ड्रिल कल, इन बातों का रखें ध्यान Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। देशभर के राज्यों में कल मॉक ड्रिल है। राजस्थान के अनेक जिलों मॉक ड्रिल की तैयारी की गई है। आज जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का जायजा लिया। राजस्थान के जिन जिलों में होगी उनमें

बीकानेर
कोटा
रावत-भाटा
अजमेर
अलवर
बाड़मेर
भरतपुर
बूंदी
गंगानगर
हनुमानगढ़
जयपुर
जैसलमेर
जोधपुर
उदयपुर
सीकर
नाल
सूरतगढ़
आबू रोड
नसीराबाद (अजमेर)
भिवरी
फुलेरा (जयपुर)
नागौर (मेड़ता रोड)
जालोर
बेवर (अजमेर)
लालगढ़ (गंगानगर)

7 मई को हवाई हमले से बचने की ड्रिल करवाई जा रही है ताकि हम सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से तैयार हों।

घबराएं नहीं। बच्चों को अवश्य जागरूक करें।

हवाई हमले से बचाव की चेकलिस्ट मोबाइल में सेव करके रखें।

  1. अलर्ट और सतर्कता
  • एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचानें
  • मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
  • अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।
  1. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
  • निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
  • अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
  • शरणस्थल तक जल्दी पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें
  1. जरूरी वस्तुएँ तैयार रखें
  • पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
  • सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
  • प्राथमिक चिकित्सा किट
  • टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल
  • पोर्टेबल रेडियो
  • जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
  • मोबाइल चार्जर / पावर बैंक
  1. अंधेरा और सुरक्षा
  • रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
  • खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज़ या ब्लाइंड लगाएँ
  • शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएँ
  1. अभ्यास और तैयारी
  • परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
  • बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएँ
  • पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें
  1. हमले के बाद क्या करें
  • बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
  • घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
  • संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं — पुलिस को सूचित करें।

Share This News