ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20230527 154542 1 बीकानेर में सक्रिय है मोबाइल छीनने वाला गिरोह, यहां फिर हुई वारदात Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर में मोबाइल छीनकर भागने वाले बदमाशों की मौज है। शहर में अनेक वारदातें हुई है। खतरा अब सोने की चैन के साथ मोबाइल पर भी बना हुआ है। 23 सितंबर रात को 9:30 बजे पंडित धर्मकांटे के सामने संजय शर्मा उर्फ (छोटू महाराज) से तीन लड़को ने मोबाइल झपटा। तीनो लड़के मोटरसाईकिल पर आएं थे 2 से 3 मिनट मे मोबाइल लेकर फरार हो गए जिस मोटर साइकिल पर आएं थे उसके नंबर RJ07 SF 9362 है जो पुलिस को भी बता दिय और एफआईआर मे भी लिखवा दिए फिर भी अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है। बारह महादेव मंदिर के पास नगर निगम रोड पर एक बालिका का मोबाइल छीनकर तीन युवक ल गए। हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले एक गिरोह सक्रिय है कुछ युवक शहर मे सुनसान रास्तों पर छीना झपटी करते थे अब तो चौराहे पर से भी मोबाईल छीनकर ले जाते है इनके हौसले इतने बुलंद है इनको पुलिस का भी खोफ नही है सभी शहर वालो से निवेदन है अगर आप मुरलीधर कॉलोनी से भाट्टो का बास रामदेव पार्क की तरफ से आते जाते है तो अपने मोबाइल का बैग का ध्यान रखें अन्यथा पलक झपकते ही झपट्‌टा मार छीनकर भाग जायेंगे बाद पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहने के अलावा कुछ नही कर पाएंगे। इसके अलावा नयाशहर पुलिस थाने से गोकुल सर्किल के बीच गिरोह के सदस्य सक्रिय है जो वारदातों को अंजाम देते है।


Share This News