ताजा खबरे
IMG 20230919 WA0220 <em>गणेश चतुर्थी पर इंद्रा कॉलोनी में </em> विधायक सिद्धि ने <em>स्वास्थ्य केंद्र में किया गणेश पूजन।</em> Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर पूर्व विधानसभा की इंद्रा कॉलोनी में विधायक सिद्धि कुमारी की अनुसंशा पर राज्यसरकार की ओर से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश पूजन के बाद जनता को समर्पित किया गया। विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि पार्षद कमल कँवर मैडतिया व क्षेत्र वासियों द्वारा लम्बे समय से इस क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की जा रही थी जिसमे राज्य सरकार को अनुसंशा कर इसका निर्माण करवाया गया आज गणेश चतुर्थी के पावन दिन पर विधिवत पूजन कर इस स्वास्थ्य केंद्र को जनता को समर्पित किया गया है। इस स्वास्थ्य केंद्र से इंद्रा कॉलोनी के साथ सुभाष पूरा, अमरसिंह पूरा,पुलिस लाइन,गिन्नानी, कोरियों का मोहल्ला, रावतो का मोहल्ला,भुट्टा का बास व आस पास के निवासियों को इस का लाभ मिलेगा। पार्षद कमल कँवर मैडतिया ने कहा कि विधायक सिद्धि कुमारी जी को वार्ड में विकास कार्यों के लिए ज़ब भी कहा गया तो विधायक सिद्धिकुमारी जी क्षेत्र में सड़कों, नालियों, पार्को, स्कूल व सौन्दर्यकरण के विकास कार्यों को करवाया ओर आगामी दिनों में भी विकास कार्य करवाने के लिए प्रयास करेंगे।इस अवसर पर चिकित्सा विभाग अधिशाषी अभियंता जे पी अरोड़ा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत,भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ भगवानसिंह मैडतिया, भगवान सिंह जी तहसीलदार, हसन खा जी कोहरी, नारायण सिंह जी मालेर, शंकर लाल जी सोनी, मोहन सिंह जी उदेसिया, भवानी शंकर जी रावत, गिरधारी नाईं, दाऊद खा जी, लियाकत अली कोहरी, सुमन कंवर शेखवात,छगनकँवर,फिरोज भाटीशीलाकंवर,हिम्मत सिंह गौड़,लीलाधर जी माली,संपत सिंह तंवर सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।

Thar पोस्ट।

जुबिलेंट शिक्षण संस्थान द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी की पूजा अर्चना कर स्थापना की, इस अवसर पर शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य को शाला परिवार और शहर के गणमान्य नागरिको के द्वारा सम्मानित किया गया। विजय कुमार आचार्य को तिलक लगाकर पुष्प माला और श्रीफल प्रदान किया गया

स्वागत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एव मीडिया प्रभारी भाजपा अशोक मीणा, ओबीसी के पूर्व अध्यक्ष ओम तंवर, और जगन नाथ योगी,जिला मंत्री भारती अरोड़ा, व मानव अधिकार एव सामाजिक कल्याण संघ के अध्यक्ष पप्पूराम ढाका, पंडित कमल आचार्य,लक्ष्मण, अन्नाराम, महावीर जैन, लवेश्वर जैन, विशाल जैन, राजश्री जैन, मीनाक्षी जैन, मंजू शर्मा, खुशबू सोनी, द्रोपदी चौधरी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Share This News