ताजा खबरे
IMG 20250213 WA0018 scaled विधायक आपके द्वार: विधायक श्री जेठानंद व्यास ने सुनी समस्याएं Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने गुरुवार को ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को वार्ड 5 और 27 में जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
विधायक ने बताया कि इस दौरान पानी, बिजली, सड़क सहित विभिन्न समस्याएं प्राप्त हुई। इनके नियम सम्मत निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि ‘विधायक आपके द्वार’ अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में जनसुनवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में गत एक वर्ष में विकास के अनेक कार्य किए गए हैं। आने वाले समय में यह क्रम अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार बजट से पूर्व शहर के प्रबुद्ध लोगों से संवाद करते हुए प्रस्ताव प्राप्त किए हैं।

उन्हें राज्य सरकार को भिजवाया गया है। इन्हें बजट में शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान प्रेम गहलोत, राम दयाल, किशन चौधरी, जोगेंद्र शर्मा, शिव शंकर रंगा, शिव चंद परिहार, कांता भाटी, विक्रम भाटी, किशन डागा, सत्य नारायण राठी, कमल सेठिया और गोपीराम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Share This News