ताजा खबरे
IMG 20250528 WA0024 हमारे वरिष्ठजन से सामाजिक ताना-बाना मजबूत रहेगा- विधायक श्री व्यास Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज”प्रत्येक बुजुर्ग को अपने अनुभवों की डायरी लिखकर अगली पीढ़ी को सौंपनी चाहिए”। वरिष्ठ नागरिकों के आत्मनिर्भर व सशक्तिकरण और सामाजिक ताने बाने को मजबूती देने को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने की।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी श्री रमेश देव और नगर निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा थे। कार्यशाला में बुजुर्गों को विभिन्न सत्रों में मनोवैज्ञानिक सहायता, योग, आहार, साइबर फ्रॉड, बुजुर्गों के लिए कानून, पुलिस सहायता, डिजिटल साक्षरता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर योजना अंतर्गत सात इलैक्ट्रिक व्हील चेयर भी मांसपेशीय दुर्विकास से पीड़ित विशेष योग्यजनों को वितरित की गई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि हमारे वरिष्ठजन हर दृष्टि से मजबूत होने चाहिए। वे मजबूत होंगे तभी सामाजिक ताना बाना भी मजबूत बना रहेगा। परिवार के लोग भी दूसरे कार्य कर पाएंगे। श्री व्यास ने कहा कि परिवार का मुखिया मजबूत होगा तो परिवार में झगड़ा नहीं होगा, कुरीतियां नहीं आएंगी। परिवार, शहर और देश भी मजबूत बना रहेगा।

विधायक श्री व्यास ने कहा कि बुजुर्गों के पास बहुत अनुभव होता है लिहाजा प्रत्येक बुजुर्ग अपने अनुभवों की एक डायरी लिखकर अगली पीढ़ी को जरूर सौंपे । इससे उनके परिवार को भविष्य में बहुत सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर के विकास में वरिष्ठजनों के सहयोग भी आवश्यकता है। वे उन्हें लिखकर दे सकते हैं कि बीकानेर का और विकास कैसे हो। उन्होंने कहा कि वे अकसर बुजुर्गों के पास बैठते हैं तो उन्हें बुजुर्गों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि इस कार्यशाला के जरिए प्रशासन को भी आपसे जुड़ने का अवसर मिला है। आपके प्रस्पेक्टिव को समझने का मौका मिलेगा। समाज कल्याण विभाग की इस कार्यशाला से आप सभी लाभान्वित होंगे। साथ ही कहा कि हमें विश्वास है कि आपसे जो भी सुझाव मिलेंगे उससे हम भविष्य में इससे भी बेहतर कार्यशाला का आयोजन कर पाएंगे।

इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एलडी पंवार ने कार्यशाला के आयोजन और उपादेयता को लेकर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा भगवान श्री गणेश की मूर्ति के आगे द्वीप प्रज्ज्वलन से हुई।

कार्यशाला में मनोचिकित्सक डॉ हरफूल बिश्नोई ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में, डॉ संतोष ने शारीरिक स्वास्थ्य, आहार विशेषज्ञ डॉ सुभाष गौड़ ने खान-पान के बारे में, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री रामगोपाल ने अंतर पीढी संवाद, मनोरंजन एवं खेल गतिविधियां के बारे में, सिकाऊ के पुलिस उपाधीक्षक श्री सुभाष गोदारा ने बुजुर्गों के अधिकार, उनको लेकर बने कानून, उत्पीड़न के मामले में पुलिस कार्रवाई व साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में श्री सुनील दत्त नागल, श्री कमल कांत सोनी ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।

इसके अलावा एसबीआई एजीएम श्री मनीष गुप्ता और एलडीएम श्री लक्ष्मण राम मोडासिया ने डिजिटल साक्षरता व वित्तीय साइबर फ्रॉड के बारे में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एडवोकेट श्री मनोज सुरोलिया ने नालसा गतिविधियों और निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में और समाज कल्याण अधिकारी श्री नंद किशोर राजपुरोहित ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा लाभों के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री डी पी पच्चीसिया, राजस्थान पेंशनर समाज के जिला मंत्री श्री कालू राम भाटी, साहित्यकार श्री राजेन्द्र जोशी, श्री आर के शर्मा, श्री वाई के शर्मा, श्री मोहम्मद फ़ारूख़ श्री एम‌ एल जांगिड़, श्री शिवनाम सिंह,‌ श्री ज्योति रंगा समेत जिले भर से सैंकड़ों वरिष्ठजनों ने हिस्सा लिया। मंच संचालन और सभी सत्रों का समन्वय व संयोजन कवयित्री श्रीमती मनीषा आर्य सोनी ने किया।


Share This News