ताजा खबरे
बीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देशभाजपा रानी बाजार मंडल की कार्यकारणीबीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में दिखा उत्साहमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा शनिवार को आएंगे बीकानेर, मिनट टू मिनट ये रहेगा कार्यक्रमबिजली बन्द रहेगी, 2 घंटे असरविप्र बीकानेर द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम 18 कोबीकानेर : भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दलाल सेवानिवृत्त नर्स गिरफ्तारएमजीएसयू :साक्षी मिस फेयरवेल, अरमान बने मिस्टर फेयरवेलपर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आज
IMG 20250422 120201 212 किलो नकली घी जब्त, सीएमएचओ व सदर पुलिस की कार्रवाई Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, श्रीगंगानगर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार रात को जिला मुख्यालय पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में ब्रांडेड कंपनियों का नकली देशी बेचने की आशंका पर 212 किलो घी पकड़ा। इस दौरान एक आरोपी मौके से पकड़ा गया और दूसरा फरार हो गया। 

इस दौरान सदर थाना पुलिस और सरस कंपनी के प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे। पिछले कई महीनों से यह घी बेचा जा रहा था। टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज कर दिया।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर विगत दिवस चांडक कोठी के नजदीक स्थित बिग डील मार्ट पर दबिश दी गई, जहां पर सरस ब्रांड का नकली घी पकड़ा गया। कम मात्रा में होने के कारण टीम ने होलसेलर को पकड़ने का प्रयास जारी रखा और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिस पर टीम ने सोमवार को बिग डील मार्ट पर पहुंचे पुरानी आबादी निवासी दीपक शर्मा को मौके से पकड़ा।

कड़ी पूछताछ में उसने ड्रीम सिटी से घी लाने की जानकारी दी। टीम ने आरोपी को साथ लेकर चार बी, ड्रीम सिटी स्थित मोनू बुटिक पर दबिश दी। जहां से अमूल, सरस एवं एवरेडी ब्रांड का 212 किलो नकली घी बरामद किया गया। दुकान मालिक का नाम मोनू गोयल बताया गया है, जो मौके से फरार हो गया। घी के नकली होने की आशंका पर टीम ने सामान सहित दुकान को सीज कर दिया। इस दौरान एफएसओ कंवरपाल सिंह एवं हंसराज गोदारा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने जनता से अपील की है कि जहां भी अशुद्ध, मिलावटी और अवधि पार खाद्य सामग्री बेचने की आशंका हो, उसकी शिकायत अवश्य करें। इसके लिए जिला स्तरीय व्हाट्सएप नंबर 9351504313 या राज्य स्तरीय 9462819999 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज किया जा सकता है या 181 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।


Share This News