गंगाशहर में चेन स्नैचिंग
Tp न्यूज। बीकानेर में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 60 वर्षीय महिला की चैन छीन की वारदात सामने आई है। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर स्थित विद्या भारती स्कूल के पीछे यह वारदात हुई है। जहां 60 वर्षीय महिला अपनी साथी महिलाओं के साथ करीब 5 बजे के आसपास मॉर्निंग वॉक कर घर के बाहर चौकी पर बैठी। वहां एक स्कूटी आई जिस पर एक युवक ने महिला के गले से तोड़ फरार हो गया। सूचना पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार आसपास के सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे है।
पूर्व केंद्रीय मन्त्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन। कुछ दिन पहले आरजेडी छोड़ने का किया था ऐलान। एम्स में ली अंतिम सांस।
बीकानेर के इस दूध भण्डार पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
Tp न्यूज। आज बीकानेर के तेलीवाड़ा इलाके में स्थित सियाग दूध भण्डार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की। cmho डॉ बीएल मीना के नेतृत्व में कार्रवाई। वंदे मातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर ने बताया कि दूध भण्डार पर पिछले कई दिनों से लोग शिकायत कर रहे थे।