


Thar पोस्ट न्यूज। भारत पकिस्तन के तनाव के बीच बीकानेर जिले के पूगल क्षेत्र के पास खेतों में मिसाइल के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हाल ही में हुई एयर स्ट्राइक के दौरान हवा में फटी मिसाइल के हो सकते हैं।



बुधवार दोपहर करणीसर के पास चरवाहों को मवेशी चराते समय जमीन पर फैले धातु के टुकड़े दिखे। पूगल पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी। बताया जा रहा है कि मिसाइल के टुकड़े करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में फैले हुए थे। रेत के कट्टों से उन्हें सुरक्षित कर सेना को सूचित कर दिया गया है।




