Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को रुणियाबडा बास में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में गोदारा ने इस जीएसएस निर्माण के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस जीएसएस से क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसका फायदा क्षेत्र के घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को होगा।
उन्होंने कहा कि गांव में अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएगी , इसके लिए नियमित रूप से स्वीकृतियां जारी करवाई जा रही है। गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 53 लाख की लागत से चार कमरे व 55 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की स्वीकृति मिली हुई है। यह कार्य जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने कहा गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने घर पर तिरंगा फहराएं और भारतीय होने के गर्व को महसूस करें।
राष्ट्र निर्माण में हर भारतवासी का योगदान हो इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार कन्धे से कन्धा मिलाकर काम कर रही है। राज्य की डबल इंजन की सरकार संसाधनों की कोई कमी-नहीं आने देगी। इस दौरान खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।