ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 12 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र में अमृत 2.0 के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत होने वाले समस्त कार्यों एवं समय सीमा की जानकारी ली।

img 20250403 wa002180564842863696810 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

नगर निगम, बीकानेर विकास प्राधिकरण तथा टीसीपीएल के अधिकारियों के साथ अपने आवास पर आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली और समयबद्ध तरीके से सभी कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में यदि कोई चैंबर ऊपर-नीचे है, तो उन्हें सही लेवल में किया जाए, जिससे बरसात के दिनों में पानी की निकासी प्रभावित नहीं हो। उन्होंने ट्रंक सीवर लाइनों का कार्य बरसात से पहले पूर्ण करवाने के निर्देश दिए तथा पंपिंग स्टेशन सहित अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

श्री गोदारा ने कहा कि अमृत 2.0 के तहत प्रगतिरत कार्यों के कारण आमजन को परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सभी कार्य समय पर हों तथा कार्य उपरांत पानी की निकासी सही तरीके से हो। वरिष्ठ अधिकारी इनकी नियमित मॉनिटरिंग करें।

श्री गोदारा ने कहा कि उनके द्वारा जल्दी ही पूरी टीम के साथ परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा।

शहरी क्षेत्र में ऊंचे-नीचे चेंबर्स की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम को नोडल एजेंसी मानते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएं, जिन पर आम नागरिक नगर निगम, बीडीए और पीडब्ल्यूडी क्षेत्र के चेंबर्स से जुड़ी समस्याएं बता सकें। साथ ही इनका समयबद्ध निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में दौरान बीकानेर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, नगर निगम के अधिशासी अभियंता पवन बंसल, टीसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर रवि माथुर तथा डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल मिश्रा मौजूद रहे।


Share This News